रिपोर्ट – खिलेश साहू
बस्ता मुक्त दिवस शनिवार को शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला भेण्डरवानी संकुल केन्द्र बगदेही वि.खं.कुरूद जिला धमतरी के बच्चों ने आज विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत थर्माकोल से विज्ञान माॅडल में पैरामिशियम, अमीबा, श्वसनतंत्र, प्रकाशन संलेषण की क्रिया, पेड़- पौधों, के पत्तियों और मिट्टी से हंस शिवलिंग, गणेश, मछली,खरगोश , व पक्षियों की अनेकों कलाकृतियां बना कर प्रर्दशन किया।इस प्रदर्शन को देखकर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष जुगल किशोर ध्रुवंशी ने बच्चों के कलाकृतियों की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन व गतिविधियों, से निश्चित रूप से बच्चों की आत्मा शक्ति और उनकी स्मरण शक्ति को बढ़ने में मदद मिलती है।
इस प्रकार के शाला स्तर के कार्यक्रमों में पालकों की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष जुगल किशोर ध्रुवंशी , उपाध्यक्षा सुशीला साहू, शिक्षाविद् परमेश्वर साहू राजीव, संकुल समन्वयक रूपन कुमार साहू, युवा मितान क्लब सचिव नागेन्द्र पटेल, सुश्री कविता साहू,कौशिल्या ध्रुवंशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लता इस, प्रधानाध्यापक एल आर कुर्रे (माध्यमिक शाला) एस आर ध्रुव प्रधानाध्यापक ( प्राथमिक शाला) शिक्षक ए पी ध्रुव, एच आर साहू शिक्षिका लीना चन्द्राकार, मंजू शर्मा वैकल्पिक शिक्षिका भोमिन साहू, लोकेश्वरी साहू उपस्थित थे।