संवाददाता:- फिलिप चाको
बालोद पुलिस ने पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के नेतृत्व में किया एक और अपराध का सफाया और कप्तान साहब ने पूरे जिले की पुलिस के साथ मिलकर गरीब जनता के गाढ़ी कमाई को लूटने वाले एम वे कार्पोरेशन इंडिया लिमटेड नामक कंपनी के डायरेक्टरों में से एक संतोष लाहोटी पिता मदन लाहोटी 59वर्ष अमरावती महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया पूर्व में 4 और आरोपीयो को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया था, इस चिटफण्ड कंपनी द्वारा जिला बालोद के लगभग 150 निवेशकों से 25 लाख रूपये से अधिक की ठगी की गई है। इस कंपनी में 05 मुख्य डायरेक्टर है। पूर्व में डायरेक्टर सुनीता सिंह ,मनोज अग्निहोत्री ,रवि कांबले और धर्मेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुख्य डायरेक्टर संतोष लाहोटी वर्ष 2018 से प्रकरण में फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे।उक्त प्रकरण के आरोपी के पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बालोद श्री मनीष शर्मा, सउनि धरम भूआर्य ,आरक्षक भोप सिंह, आरक्षक पूनम खरे एवं सायबर सेल से आरक्षक पुरन देवांगन की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी- संतोष लाहोटी पिता मदन लाल लाहोटी उम्र 59 वर्ष पता- प्लाट न 02 , फ्लैट न 02 सुरभि रेसिडेंसी उल्का नगरी थाना जवाहर नगर जिला औरंगाबाद (महाराष्ट्र)को गिरफ्तार करने में बालोद पुलिस की टीम ने कड़ी मेहनत कर अपराधियो को जेल के सलाखो के पीछे डालने में कामयाबी हाशिल की, इस टीम के मार्ग दर्शक व निर्देशन का काम स्वयं जिले के कप्तान सदानंद कुमार सर, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. आर. पोर्ते एवं अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी, ने निभाई जिसमे बालोद कोतवाली प्रभारी मनीष शर्मा ने आरोपी की लोकेशन जानने के लिए खुद अपनी टीम की साथ स्थानीय वेश 3दिन रहकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा, आरोपी काफी चालाक व शातिर है किराये के मकान में लोकेशन बदल बदल कर रहता था, पुलिस पकड़ से बचने की लिए फ़ोन का उपयोग नहीं करता था किन्तु रिश्ते दारो की फ़ोन से काम चलाता था, किन्तु बालोद पुलिस की सामने सारी चतुराई विफल हो गयी, और कानून ने एक और बार साबित किया की अपराधी कितना भी शातिर हो पर कानून के हाथ लम्बे होते है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS