बाल संप्रेक्षण गृह से भाग गए 3 नाबालिग: एक तो तीसरी बार फरार हुआ है, हत्या समेत दूसरे मामले में थे आरोपी

Quiz banner
तीनों अंदर लगे चैनल गेट का ताला खोलकर भागे हैं। - Dainik Bhaskar

तीनों अंदर लगे चैनल गेट का ताला खोलकर भागे हैं।

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बाल संप्रेक्षण गृह में बंद 3 नाबालिग फरार हो गए हैं। इनमें से एक पर हत्या का आरोप था। जबकि अन्य दो दूसरे मामले में आरोपी थे। बताया गया कि इनमें से एक नाबालिग तीसरी बार भागा है। मामले में जांच शुरू की गई है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के बरोडा बाजार से में शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह है। यहां 18 साल से कम उम्र वाले नाबालिगों को रखा जाता है, जो किसी अपराध में शामिल होते हैं। ऐसे ही 3 नाबालिगों को यहां रखा गया था। जो महासमुंद जिले के ही रहने वाले हैं।

चैनल गेट का ताला खोलकर भाग गए

इन तीनों से एक हत्या के मामले में आरोपी है। बाकी के 2 किसी और मामले में आरोपी हैं। सोमवार रात को खाना खाने के बाद सभी सो गए थे। ये तीनों भी सो गए थे। अगल दिन जब प्रबंधन के लोग उठे तो देखा कि चैनल गेट का ताला खुला हुआ है। अंदर ये तीनों भी नहीं थे। जिसके बाद तीनों को काफी तलाशा गया। मगर इनका कुछ पता नहीं चल पाया।

इसके बाद पूरे मामले का पता चला है। मामले का पता चलने के बाद तीनों की तलाश शुरू की गई है। कहा जा रहा है कि इनमें से एक तो पहले भी 2 बार भाग चुका था। बावजूद प्रबंधन ने इन पर ठीक से निगरानी नहीं रखी और तीनों भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल तीनों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन तीनों के नाम अभी सामने नहीं आ सके हैं। इस मामले में इस बात का पता भी लगाया जा रहा है कि आखिर तीनों के पास चाबी कहां से आई, जिससे उन्होंने ताला खोला और भाग गए।

खबरें और भी हैं…
CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!