जी आई पंकज साहू इंजीनियर बरसात के महीने में हाथ पैर सपेटे घर के अंदर बैठे हुए हैं
छत्तीसगढ़ शासन का मुक्ता का रोटी खाने में लगे हुए हैं
मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहर्सी सोन में बिजली के तार टूटने से एक भैंसा एक गाय एक बैल दो बकरी बिजली के खंबे के तार से गिरने की वजह से खत्म हो गए हैं और उस मोहल्ला में 15 दिन से बिजली नहीं है सरपंच प्रतिनिधि रंजीत भानु के द्वारा पचपेड़ी बिजली विभाग को लिखित में आवेदन देने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे लोहर्सी के ग्रामवासी परेशान हो रहे हैं इस तरह के लापरवाही बिजली विभाग पचपेड़ी क्षेत्र में बहुत सी घटना देखी जा सकती है जोकि बिजली विभाग को भी पता होने पर ना कि मरम्मत की जा रही है और नहीं तार को खंभे में फिर से सुधारा नहीं जा रहा है जिससे बहुत से घटना हो रही है जोकि एसएम पंकज जी ई बिजली विभाग के अधिकारी आपने जवाबदारी से इधर उधर भाग रहे हैं जिससे बहुत से घटना हो रहे हैं उनका जवाबदारी कौन होगा। कोई भी व्यक्ति तार टूटने की बात करते हैं तो इंजीनियर पंकज साहू ने गलत व्यवहार से बात करने लग जाते हैं कि मैं क्या कर सकता हूं कहने लग जाते हैं
देश की रक्षा के लिए बॉर्डर में देश का फौजी खड़े हुए हैं उसी प्रकार बिजली विभाग के अधिकारी का फर्ज बनता है कि बिजली विभाग भी खड़े रहना चाहिए पूरे ग्राम वासी बरसात के महीने में अंधेरा गुजार रहे हैं कितना जहरीले जीव जंतु ठंडी हवा पाकर निकलने लगते हैं
इसलिए हम ग्रामवासी लोहारसी सोन छत्तीसगढ़ शासन से गुहार लगाते हैं कि हमारे ग्राम का टूटे हुए बिजली तार को बनाने के लिए निर्देश दिए जाए
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS