बिलासपुर मस्तुरी से अमर यादव
मस्तूरी जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत चिल्हाटी बस स्टैंड स्थित ट्रांसफार्मर के चिंगारी के साथ तार टूटने से आने जाने वाले ग्रामीण लोग बाल बाल बच्चे हैं ग्रामीणों ने बताया की बहुत पुराना इस तार लगे हुए हैं इसका मरम्मत करने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जाता है ग्रामीणों ने जी,ई, नरपाल पंकज इंजीनियर से कई बार अवगत भी कराया था की ग्राम पंचायत चिल्हाटी का ट्रांसफार्मर से बार-बार चिंगारी के साथ तार टूट टूट जाना कहां गया था लेकिन लेकिन इस विषय पर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर कोई ध्यान नहीं दिया गया है इस बिजली विभाग के खिलाफ कई बार शिकायतें भी हो चुकी हैं उसके बावजूद शासन प्रशासन न में बैठे जवाबदार लोग ग्रामीणों की समस्या से अंजान बने बैठे हुए हैं ग्रामीण ताराचंद वर्मा ने बताया की ग्राम पंचायत चिल्हाटी में बस स्टैंड स्थित ट्रांसफार्मर से कई बार तार टूट जाना और किसी के घर के छत पर गिर जाना यह बहुत पहाड़ी समस्या आन पड़ी है इसलिए उन्होंने कहा कि बिजली विभाग
को इस पर ध्यान देना चाहिए
![CG FIRST NEWS](https://cgfirstnews.com/wp-content/litespeed/avatar/a6615fc14522bcc5b4d0087d9141310d.jpg?ver=1738315630&d=https://cgfirstnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS