पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
रायपुर के सेजबहार में एक युवक की हत्या का प्रयास किया गया। दतरेंगा गांव में रहने वाले एक किसान के भाई को गांव के ही एक युवक ने बुरी तरह से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। विवाद मामूली बात से शुरू हुआ जो कुछ ही देर में जानलेवा बन गया। मारपीट करने वाले युवक ने गांव के कुछ दूसरे लड़कों को भी पीटा है। अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
दतरेंगा गांव में रहने वाले मुकेश साहू ने बताया कि मारपीट का आरोपी गांव में रहने वाला थानू साहू है। हाल ही में थानू गांव के तालाब में बिना कपड़ों के नहा रहा था। इस पर मुकेश के भाई गजाधर ने थानू को रोका। कुछ देर बाद थानू साहू तालाब के पास लगे पीपल के पेड़ को काटने लगा इसके बाद विवाद और बढ़ गया। इसी बात का बदला लेने की नीयत से थानू साहू ने गांव के शीतला चौक के पास गजाधर साहू को पीट दिया।
मारपीट के बाद गजाधर बेहोश होकर गिर पड़ा। तब लाठी से पीट-पीटकर थानू ने उसे अधमरा कर दिया। गजाधर के सिर से काफी खून बह रहा था और बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। मुकेश ने बताया कि थानू साहू ने गांव के ही कमलेश नाम के एक दूसरे लड़के के साथ भी मारपीट की है। अब इस मामले में पुलिस थानू साहू को ढूंढ रही है। दूसरी तरफ मारपीट में बुरी तरह से घायल हुआ गजाधर साहू गंभीर अवस्था में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS