बिरनपुर में आयोजित एनएसएस शिविर का समापन किया गया

नरहरपुर:- शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर के द्वारा 7 दिन विशेष शिविर बिरनपुर में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना का यह शिविर 3 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न गतिविधियां हुए। गाँव मे परियोजना कार्य के तहत विद्यालय परिसर की सफाई, तालाब की सफाई,नाले की सफाई, नल के आसपास सफाई,कचरा, सोख्ता गड्ढा चबूतरा निर्माण आदि कार्य किया गया। कांकेर विधानसभा के विधायक शिशुपाल शोरी ने समापन समारोह में उपस्थित स्वयं सेवक – सेविकाओं, स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों मे व्यक्तित्व विकास के साथ राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करना है। हमको युवाओ के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलते हुए जनजागरूकता का कार्य करना है। शिशुपाल शोरी ने ग्रामवासियों से कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक – सेविका केवल यहा जागरूक करने आए है बाकी सब गाँव ले लोगों की ही करना है। स्वयंसेवकों ने सभी स्कूली बच्चों को उनकी उज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे से पढ़कर माँ – बाप और क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहा।जिसका आज समापन जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी ( कांकेर विधानसभा विधायक एवं संसदीय सचिव) अध्यक्षता बलदाऊराम भेड़िया विशिष्ट अतिथि शंकर ध्रुवा पूर्व विधायक अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर एवं संजुलता नेताम जनपद अध्यक्ष कौशल्या शोरी,टकेश्वर सिंहा, परदेसी निषाद ग्राम पंचायत बिरनपुर राधिका तारम सरपंच, प्रेम सिंह शोरी,हिंसाराम मरकाम,मनराखन पटेल,रामाधीन नेताम, धनेश नेताम आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. बीरबल केमरो ने किया इस कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन जागेश्वरी निषाद ने किया सहायक प्राध्यापक लता कोमरे ,संदीप नेताम, गीतांजलि शांडिल्य एवं स्टाफ के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। एवं ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिक एवं एनएसएस के स्वयंसेवक महादलनायक अजय कुमार एवं महादलनायिका कुमारी दिलेशवरी , गितेश, विनय सिन्हा, टेश्वर निषाद, तामेश्वर चांदनी, पूजा, गरिमा, भवानी, भक्त प्रल्हाद, दीनदयाल, वरुण, चंद्रहास भास्कर,देवेश निर्मलकर एवं समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!