बिहान स्व सहायता समूह की महिलाए स्वनिर्मित समान बिक्री कर हो रहे है आत्मनिर्भर

कांकेर

मन में ललक हो और कुछ कर गुजरने की चाह हो तो मंजिल पास लगती है,,, ऐसा ही सफलता हासिल कर रहे हैं कांकेर जिले के नरहरपुर जनपद बिहान की महिलाओं ने नए-नए सामानों का निर्माण कर रहे हैं अनेक प्रकार की रंग-बिरंगे आकर्षक गुलाब की मोमबत्ती, अगरबत्ती,,, फिनाइल, तीली लड्डू,, महुआ के लड्डू, मशरूम, शहद, आचार,आदि सामान बनाकर बिक्री करआमदनी कमा रही हैं, बिहान की महिलाओं ने अपने रोजगार के साधन जनपद कंपलेक्स में खोलकर प्रतिदिन अच्छे आमदनी कमा रही हैऔर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत किए हैं, , बिहान की महिलाएं कोरोना काल में भी शासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए ,कंधे से कंधा मिलाकर अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ सहयोग कीए हैं, दूसरे समूह की महिलाओं को भी सलाह देकर उन्हें ट्रेनिंग कराने में भी मदद कर रही है, साथ ही बिहान की महिलाओं ने कहा कि हमें शासन-प्रशासन जिला पंचायत जनपद पंचायत के सभी अधिकारी हमें मोटिवेट कर रहे हैं, और हमें सहयोग करते रहते हैं आगे भी हमें सहयोग मिलता रहेगा


न्यूज़ ब्यूरो चीफ मुकेश जैन

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!