Bobby Kataria Drinks Liquor on Road: ऊल जलूल हरकतों के आरोप झेलने वाले सोशल मीडिया (Social Media) इन्फ्यूएंसर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) को धर दबोचने के लिए पुलिस (Police) निकल पड़ी है. बॉबी कटारिया पर इस बार आरोप है कि उसने देहरादून (Dehradun) में बीच सड़क कुर्सी डालकर शराब (Liquor) का सेवन किया, जिससे यातायात (Traffic) बाधित हुआ. हाल में बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह स्पाइसजेट (SpiceJet) की फ्लाइट में सिगरेट (Cigarette) के कश मारते हुए देखा गया था.
पुलिस के मुताबिक, कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है और जल्द ही वह कानून के शिकंजे में होगा. देहरादून में एसएचओ राजेंद्र सिंह रावत ने बताया, ”पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ जिला अदालत से गैर जमानती वारंट प्राप्त किया है.” पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कटारिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मूल रूप से गुरुग्राम के रहने वाले बॉबी कटारिया के इंस्टाग्राम पर सवा छह लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं. जानकारी के अनुसार, कटारिया की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा समेत कई अन्य जगहों पर पुलिस की कई टीमें भेजी जा रही हैं.
फ्लाइट में सिगरेट पीने के आरोप पर कटारिया ने दी थी सफाई
बॉबी कटारिया का असली नाम बलविंदर कटारिया है. फ्लाइट में सिगरेट पीने के मामले में स्पाइसजेट एयरलाइंस ने कहा था कि उसने बॉबी कटारिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, साथ ही यह भी कहा था कि फरवरी 2022 में उसने कटारियां को 15 दिन के लिए एयरलाइन की नॉन फ्लाइंग लिस्ट में रखा था. हालांकि, कटारिया ने आरोप पर कहा था कि वह एक डमी प्लेन के भीतर सिगरेट पी रहा था, जो कि दुबई में उसकी शूटिंग का हिस्सा था.
कटारिया ने यह भी कहा था कि विमान में सिगरेट तो ले जाई जा सकती है लेकिन लाइटर कैसे ले जाया जा सकता है, वह स्कैनर में पकड़ा जाएगा. उसने कहा था कि यह उसकी 2019-20 में दुबई में एक डमी प्लेन में शूटिंग का हिस्सा था. प्लेन में सिगरेट पीने का मामाल जनवरी 2022 में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये सामने आया था, जिसके बाद स्पाइसजेट एयरलाइन ने कहा था कि मामले को गुरुग्राम के उद्योग विहार पुलिस थाने में दर्ज करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS