बैजनपुरी बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट में केवटी ने मारी बाजी

भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम बैजनपुरी में पहली   बार दो दिवसीय बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हुई यह क्रिकेट प्रतियोगिता  ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए रखा गया था इस टूर्नामेंट में  अर्जुनी को हराकर केवटी ने प्रथम स्थान प्राप्त की तो वही ग्राम अर्जूनी ने  दूसरा स्थान प्राप्त के साथ तृतीय स्थान उमरगांव की । इस टूर्नामेंट में प्रथम इनाम स्वर्गीय श्री मनोज सिंह मंडावी के स्मृति में विधायक सावित्री मंडावी द्वारा 8000 रुपया वा दुसरा इनाम समिति के द्वारा 5000 तृतीय ईनाम हेमलाल मरकाम 3000 चतुर्थ योगेश दुग्गा द्वारा 1500 रखा गया था । बैजनपुरी में कुल 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें आईपीएल की तर्ज पर पूरा टूर्नामेंट खेली गई । इस पूरी  टूर्नामेंट में लड़कियों ने भी अपनी दमखम दिखाई और छक्के चौके की बरसात की । जिस में एक ओवर में सर्वाधिक 24 रन तामेश्वरी ग्राम छोरा जिला गरियाबंद ने बनाई । एक ओवर में सर्वाधिक विकेट वा हैट्रिक  किट्टू हिड़को  ग्राम केवटी ने लिया । इस बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट में निर्धारित 2 ओवरों में ग्राम केवटी ने 19 रन के टारगेट दिया था जिसे चेंज करते हुए अर्जुनी ने निर्धारित 2 ओवरों में मात्र 7 रन ही बना पाए । पूरी क्रिकेट टूर्नामेंट में केवटी के किट्टू हिडको छाई रही जो मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज बेस्ट बॉलर बेस्ट बैट्समैन को क़िताब  से नवाजी गई । इस क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत ध्रुव जिला पंचायत अध्यक्ष विशेष अतिथि  मिथुन सोनी अकबर कुरेशी नवीन पाण्डे अध्यक्षता वंदना नेताम सरपंच बैजनपुरी के साथ विशेष सहयोग कासिम खान शाहरुख खान ने भी खिलाडियों को की उत्साहवर्धन के लिए ट्राफी प्रदान की इस अवसर पर विजय नेताम , सोनसिंग हिडको ,सतीश कोरेटी ,महेश भारती, दुर्गेश देवांगन, तेज कैमरो ,विवेक नागवंशी ,जयपाल चक्रधारी ,चेतन चक्रधारी ,जितेंद्र कुमार कोरेटी, गोलू नेताम, कुमकुम नाग, सुहागा मानकर, (बैजनपुरी कप्तान ) ,कुमीन बाई टेम्मुना, वेदप्रकाश देवांगन ,संजय सोरी ,जोगेंद्र कोरेटी, खिलेश हिडको  ।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!