कांकेर।
मलांजकुडुम जलप्रपात में बहने वाले दो युवकों में से एक युवक पुलेश्वर उइके नवागांव भावगीर का शव आज पुलिस ने चट्टानों के बीच से बरामद कर लिया है वहीं दूसरे युवक सत्येंद्र सिन्हा की खोजबीन जारी है जोकि समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल पाई थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार नवाखाई त्यौहार के दिन नवागांव भावगीर निवासी पुलेश्वर उइके व गितपहर निवासी सत्येंद्र सिन्हा दोनों मलांजकुडुम जलप्रपात घूमने गये हुए थे जहाँ एक अन्य व्यक्ति जलप्रपात में डूब रहा था
जिसे देख ये दोनों युवक उसे बचाने नदी के तेज बहाव में कूद गये व दोनों युवक बह गये जबकि अन्य युवक जो नदी में डूब गया था वह शकुशल बचकर निकल गया। इसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुँच दोनों युवकों की खोजबीन शुरू कर दी किंतु अंधेरा होने के चलते सोमवार को दोनों का शव नहीं मिल पाया जबकि पुलिस पूरी तैयारी के साथ गोताखोरों की टीम के साथ लगातार खोजबीन कर रही थी। वहीं मंगलवार सुबह 8 बजे से खोजबीन का सिलसिला जारी रहा जिसके बाद दोपहर 2 बजे पुलेश्वर उइके का शव नीचे चट्टानों के बीच मे फंसा मिला जिसको रेस्क्यू करके पुलिस द्वारा निकाली गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है जांच पड़ताल के बाद शव को परिजनों को सौंप दी जायेगी।इस सबंध में कांकेर कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद एक युवक के शव को बरामद किया गया वहीं दूसरे युवक सत्येंद्र सिन्हा के शव की तलाश देर शाम तक जारी है।
ब्युरो चिफ – मुकेश जैन
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS