जिला ब्यूरो :- फिलिप चाको
दल्ली राजहरा :- बोर्डी डैम में एक व्यक्ति की लाश मिलने की खबर से सनसनी फैल गई है घटना की जानकारी घूमने गए कुछ लोगों द्वारा प्राप्त हुई जब उन्होंने डैम के पानी में औंधे मुंह पड़ी लाश को देखा घटना कब कि है और मृतक कौन है कहा का हैं इसकी हत्या या आत्महत्या है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है घटना के लिखे जाने तक पुलिस घटना स्थल तक नहीं पहुंची थी, जानकारी प्राप्त हुई है कि बालोद से साइबर कि टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकि है !

Author: philip chacko
Post Views: 44