सुकमा ब्रेकिंग CRPF केस :जवान रितेश का कबूलनामा:पूछताछ में अफसरों से बोला- साथियों ने पत्नी पर किया कमेंट, रोज करते थे प्रताड़ित, इसलिए सभी को मारा CG FIRST NEWS Exclusive report

आरोपी जवान रितेश रंजन।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के लिंगनपल्ली कैंप में जिस CRPF जवान ने अपने 4 साथियों को गोली मारकर हत्या की, उसका बयान सामने आया है। भास्कर के हाथ ढाई-ढाई मिनट की 2 अलग-अलग वीडियो लगी है, जिसमें आरोपी जवान रितेश रंजन अपना जुर्म कबूल करता दिख रहा है। वीडियो में जवान अफसरों के सवालों का जवाब दे रहा है कि ‘हां मैंने ही सभी को मारा है। मेरी पत्नी के बारे में गलत कमेंट करते थे।’ इसके साथ ही एक अन्य अफसर का नाम लेकर कह रहा है कि आज सुबह 5 बजे वे लोग जंगल में मुझे मरवाने की प्लानिंग कर रहे थे। इसलिए मैंने सभी को मार दिया।

अफसर और जवान के बीच यह हुई बातें

अफसर– तुम्हारा नाम क्या है? कंपनी में कब से पदस्थ हो?
जवान – मेरा नाम रितेश रंजन है। साल 2017 से पदस्थ हूं।

अफसर – तुमने अपने साथियों पर गोली क्यों चलाई?
रितेश – हां गोली चलाई है। क्योंकि, मुझे गाली देते थे। मेरी पत्नी को कच्ची कली कहते थे।

अफसर– तुम्हारे यहां कंपनी कमांडर है। क्या तुमने उनसे शिकायत की थी?
रितेश – थोड़ी बहुत जानकारी इंस्पेक्टर साहब को मैंने दी थी। आप फेसबुक चेक करिए आपको सब कुछ पता चल जाएगा मुझे राह में नहीं चलने दे रहे थे। बहुत प्रताड़ित करते थे। मंदिर जाता था यह दौलत राम साहब कहते थे कपूरवा आया है आज आरती करेगा। मैं भी भक्ति वाला आदमी हूं। हमने तो 4 गांव और देश के बारे में कुछ लिख दिया पूरी दुनिया पीछे पड़ गई ऐसा होता है क्या? देश के और गांव के बारे में लिखना खराब है क्या?

अफसर– आप छुट्टी में जाने वाले थे क्या?
रितेश – हां 13 तारीख को मैं जाने वाला था। एक हाथ खराब था उसे बैठवाना भी था।

अफसर– अभी आपने कौन से हथियार से फायर किया?
रितेश -मैंने, AK-47।

अफसर– आपने रात में 3 बजे गोलीबारी की थी? उस समय सो रहे थे या ड्यूटी में जा रहे थे?
रितेश – मैं तो अपने बिस्तर में था, सो रहा था। मेरी आज ड्यूटी नहीं थी। मुझे तो बाहर ड्यूटी में जाना था। कुछ लोगों ने बोला कि आज 5 बजे इसका गेम खत्म ही करवा देंगे। बाहर ले जाकर मरवा देंगे। वो मीणा साहब कहां-कहां बात किए हैं।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!