संवाददाता:- टिकेश्वर नरेटी
कांकेर ज़िला के दुर्गुकोंडल ब्लॉक के ग्राम पंचायत भंडारडिगी के आश्रित ग्राम डांगरा में कलेक्टर दौरा
आज दिनांक 26/11/2021 को ग्राम गौठान- डांगरा में कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार एवं अनुविभाग अधिकारी जितेंद्र यादव द्वारा औचक निरिक्षण किया गया जिसमें गौठान में चल रहे सभी activity के बारे में विस्तार से जानकारी भी लिया गया, जिसमे उपस्थित धनेश नरेटी सरपंच ग्राम पंचायत भंडारडिगी , सुश्री नीलिमा उइके (जनपद CEO Durgukondal), श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर (कार्यक्रम अधिकारी), श्री अशोक नरेटी अध्यक्ष गौठान समिति डांगरा, उद्यान विभाग से श्री संदीप शोरी , सुश्री बिंदा पोटाई (RHEO), कृषि विभाग श्री बलवंत बघेल (असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर), मत्स्य विभाग साहू सर, श्रीमती नंदनी दीवान (BPM NRLM), सुश्री भारती साहू (YP NRLM), श्रीमती तलेश साहू(PRP), झुमूक लाल दिपक सचिव ग्राम पंचायत भंडारडिगी एवम माही , इंद्रा स्वसहायता समूहो के सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS