कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नशे में धुत तीन युवक भगवान राम और हनुमान की मूर्तियों के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो नाथिया नवागांव के पास स्थित ईशान वन का बताया जा रहा है।
वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि तीनों युवक मूर्तियों को थप्पड़ मार रहे हैं और अपमानजनक हरकत कर रहे हैं। इस घटना के सामने आते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ हिंदू संगठनों ने भी इस कृत्य की कड़ी निंदा की है और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना 9 अगस्त की है। आरोप है कि कोंडागांव जिले के चार युवक नशे की हालत में ईशान वन पहुंचे थे। वहां मौजूद भगवान राम और हनुमान की मूर्तियों के साथ उन्होंने अशोभनीय हरकत की और खुद ही उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो के वायरल होते ही लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कांकेर पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर कोंडागांव जिले से चारों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को कांकेर लाया जा रहा है, जहां पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
Live Cricket Info