काकेेर /भानुप्रतापपुर:-
भारतीय जनता पार्टी मंडल अंतागढ़ द्वारा स्थानीय पत्रकारों को नोटिस दिए जाने को लेकर भानुप्रतापपुर पत्रकार संघ घोर निंदा करता है।
पत्रकार संघ में बैठक आहूत कर यह प्रस्ताव किया गया की भाजपा मंडल अध्यक्ष अंतागढ़ के द्वारा अंतागढ़ के पत्रकारों को अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भेजकर गलत जानकारी प्रकाशित करने का आरोप लगाया है तथा क्षमा याचना की मांग की है जबकि पत्रकार साथियों पर लगाया गया यह आरोप निराधार व पूर्णता गलत है किसी भी समाचार के प्रकाशन के पूर्व इस समाचार में भी समाचार का उचित माध्यम उपलब्ध था अगर जानकारी गलत थी तो इसके लिए समाचार उपलब्ध कराने वाला माध्यम दोषी हो सकता है ना कि पत्रकार साथी।
इस प्रकार की कार्यवाही स्वस्था अनुचित है तथा भानूप्रतापपुर पत्रकार संघ इसका विरोध करता है साथ ही यह मांग करता है कि अंतागढ़ के पत्रकार साथियों को भेजा गया नोटिस तत्काल वापस लिया जाए और इसके लिए उनसे क्षमा मांगी जाए अन्यथा अंतागढ़ के पत्रकारों के समर्थन में भानूप्रतापपुर के पत्रकार 10 दिवस के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के सभी खबरों का बहिष्कार करने को मजबूर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS