भारतीय स्टेट बैंक शाखा भानपुरी के द्वारा सायं कालीन बैंक ग्राहक सम्मेलन शिविर का हुआ आयोजन बस्तर ब्लॉक के ग्राम चमिया में आयोजित की गई। इस सायंकालीन शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , सुकन्या समृद्धि योजना ,किसान ऋण योजना, के.सी.सी. योजना नवीन वृद्धि ऋण, शिक्षा ऋण सहित तमाम हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही लोगों में जागरूकता लाने तथा बैंक की योजनाओं के माध्यम से आर्थिक विकास की दिशा तय करने के विविध उपक्रमों को विस्तार से समझाया गया। भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक मोहम्मद शेख आदिल ने ग्राहकों की अन्य समस्याओं को भी सुना तथा उसके निराकरण के साथ ही बैंक की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इस ग्राहक सम्मेलन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसायिक, कृषक, बैंक के खातेदार उपस्थित रहे