भ्रटाचार का बोझ उठा रहा आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर समस्या का अंबार ,मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के निगरानी में हुआ था कार्य

संवाददाता-फिलिप चाको

छत्तीसगढ़ बालोद- जिले के लोह नगरी दल्लीराजहरा – एक तरफ राज्य व केंद्र सरकार आमजनों में जागरूकता फैला रही है, कि प्रसव अपने घरों में न करा कर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराए तो वहीँ दूसरी ओर बालोद जिला के विकासखंड डौन्डी अंतर्गत आने वाले आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोंडेकसा को लगा ग्रहण , प्रसव एव अन्य समस्या से झुझ रहे मरीज, मूलभूत सुविधाओं के लिए भटक रहे हैं मरीज , जहाँ शुद्ध पेयजलापूर्ति की सबसे बड़ी समस्या है बनी हुई हे,सेंटर में लगे मोटर पम्प हुआ लापता, एएनएम मंजू उईके को लगभग 500 मीटर की दूरी तय कर मरीजों को पेयजल उपलब्ध कराना पड़ रहा है ,तो वही दूसरी ओर सेंटर की दीवारों ने दम तोड़ना शुरू कर दिया है। जगह जगह दरार आने लगी है, बारिश का पानी सीपेज करने लगा है ,लाइट की सुविधा भी नही है। स्थानीय पँचायत के सरपंच पांचों बाई मरकाम ने बताया कि हेल्थ सेंटर का कार्य मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के संरक्षण में कराया गया है, जिसमे किस ठेकेदार के द्वारा कार्य किया गया है ,बताया नही गया। वर्तमान समय तक कार्य की जानकारी नही दी गयी है।

आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हाल खस्ताहाल
बीएमओ एवम सीएमएचओ के बयान में तालमेल नही
ब्लॉक डौन्डी के बीएमओ डॉ विजय ठाकुर ने बताया कि हेल्थ सेंटर कोंडेकसा का कार्य स्थानीय मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के द्वारा धोबेदण्ड पंचायत व जनपद पंचायत के द्वारा कराया गया है। जिसकी वजह से कार्यप्रणाली में सवाल उठ रहा है। तो वही दुसरी ओर सीएमएचओ एस.के. मंडल ने कहा कि कोंडेकसा हेल्थ सेंटर में मोटर पम्प एवम मरम्मत कार्य हेतु वह स्वयं एस्टीमेट तैयार कर कार्य को पूरा कराएंगे,

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!