संवाददाता – अमर यादव
मोपका ,चिल्हाटी,और अब ग्राम ओखर गढ़ मे पटवारी हल्का ,न,38 के शासकी भूमि ख,न,1045/2 को सन 2004-05 मे पदस्त पटवारी टेटूराम जांगड़े के द्वारा साठगांठ मिलीभगत से शासकीय आनलाईन दुरुस्ती कर भूमि को पचपेड़ी निवासी रामखिलावन नट पिता लीलाराम नट के नाम मे दो एकड़ शासकीय भूमि को चढ़ा कर ऋणपुस्तिका भी तैयार कर दिया गया



जिसकी ग्रामीणों को जानकारी होने पर वादविवाद भी हुआ जिसके बाद पचपेड़ी निवासी रामखिलावन नट के द्वारा उल्टा ग्राम ओखर के सरपंच नारद लाल चौहान व ग्राम के प्रमुख़जनो के ऊपर केस फ़ाइल कर दिया जिसकी विगत दो वर्षो से कोर्ट मे केस चल रहा है, जिसे आज 17/10/2022 को ग्राम ओखर मे पहुचे मस्तूरी तहसीलदार को ग्रामवासी द्वारा आवेदन दिया गया व उचित कार्यवाही नहीं होने पर जन आंदोलन करने की भी बात कही गई।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 62