महापौर एजाज ढेबर ने शहर की जलभराव समस्या पर ली बैठक

रायपुर – महापौर एजाज ढेबर ने मंगलवार शाम महात्मा गाँधी सदन में मूसलाधार बारिश के दौरान शहर में उत्पन्न जलभराव की आकस्मिक समस्या को त्वरित निदान करने और भविष्य में आपदा प्रबंधन व्यवस्थित करने के लिए आवश्यक बैठक ली। बैठक में महापौर ढेबर ने जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को रायपुर नगर निगम के सभी जलभराव वाले क्षेत्रों के समस्त नालों एवं नालियों को अभियान पूर्वक सफाई करवाना एवं गंदे पानी का सुगम निकास नालो, नालियों के तले तक करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके तहत निगम के सभी जोनो में रात के समय एक चौथाई सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।

महापौर ढेबर ने सभी जोन में आपदा के दौरान त्वरित राहत दिलवाने पर्याप्त संख्या में रेत की बोरियों और चालू स्थिति में पंपों की सुचारू व्यवस्था सहित आवश्यक संसाधन उपलब्ध रखने अधिकारियों को निर्देश दिया है। ताकि लोगों को त्वरित राहत सहजता से प्रशासनिक तौर पर प्राप्त हो सके।

ये भी पढ़ें 

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!