संवाददाता:- टिकेश्वर नरेटी
कोसरिया गाडा समाज ने अनुविभागीय अधिकारी पाखाजूर को परंपरागत वन निवासी अनुसूचित जाति वर्ग को पेसा अधिनियम के साथ अधिकार प्रदान करने पांचवीअनुसूची में शामिल करने महामहिम राष्ट्रपति व महामहिम राज्यपाल महोदया छत्तीसगढ़ रायपुर के नाम से ज्ञापन सौंपा गया उपस्थित जिला अध्यक्ष ईश्वर टाडिया कोसरिया गाडा समाज साह सचिव अमृत टाडिया अध्यक्ष सदाराम नाग कोयलीबेड़ा ब्लॉक कोसरिया गाडा गंधर्व समाज तुकाराम बेसरा कन्हैया कचलाम उपस्थित रहे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 45