सरकार की बेहतरीन योजनाओं में से एक महिला स्व सहायता समूहों के सशक्तिकरण व आय संवर्धन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम के तहत् स्व सहायता समूहों की महिलाओं को अन्य प्रदेश में कार्य कर रहे समूह के अवलोकन कराने ले कर जाते है
जिसमे जमकर कमीशन खोरी हुआ। सिक्कों के खनक पर महिला बाल विकास लाचार।आपको बता दे कि भ्रष्टाचार का चारागाह बने छत्तीसगढ़ के बालोद जिला पर अधिकारी विभाग को लूट रहे है। इस पर भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग में घोटाला।दुख तो तब होता है
जब खुद विभाग की मंत्री इसी जिले से जहां पहले भी कोरोना काल में सप्लाई के नाम पर करोड़ों की बंदरबांट हुई अब दिशा दर्शन के नाम पर किसी को कोई सूचना नहीं बस एक व्यक्ति को विभाग के सभी टेंडर देना दर्शाता हैं कि जिला प्रशासन अधिकारीयो पर लगाम लगाने में नाकाम है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS