संवाददाता-अमर यादव
मां मनका देवी मंदिर परिसर में, विराजे गणपति जी प्रतिमा को विसर्जन किया गया , जिसमें इस अवसर पर परदेशी राज जी पार्षद-43 एमआईसी सदस्य नगर निगम बिलासपुर, विनोद यादव “सचिव” शहर कांग्रेस कमेटी बिलासपुर, तिलक नेताम “जिला संचार समन्वयक” शहर बिलासपुर कांग्रेस सेवादल, श्रीमती आरती ठाकुर “महासचिव” जिला महिला कांग्रेस बिलासपुर, श्रीमती आलो सांतराजिला कार्यकारिणी सदस्य बिलासपुर, विनोद खत्री , शिवचरण निषाद , ध्रुवकुमार धूरी , श्याम सुंदर प्रजापति , बृजलाल गोंड , रामनरेश तिवारी , सुरेंद्र कुमार यादव , भानु ठाकुर , नरेश मिश्रा , सुखराम निषाद , बबलू ध्रुव ,सोहन ध्रुव ,बनगहिया , प्रवीण पंकज राज , व छोटे-छोटे बच्चे एवं जय मां मनका देवी विकास सेवा समिति, बूटापारा के समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित हुए l
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 53