मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे द्वारा बस्तर जनहितैषी मुद्दो पर संघर्ष से जनता के जुड़ाव को देख,जगदलपुर के भाजपा के पूर्व विधायक व कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक देर से ,झूठा ही सही, पर बस्तर की स्वास्थ्य मुद्दो पर राजनीति को मजबूर -नवनीत चांद

संवाददाता – पूरन बघेल

जगदलपुर पूर्व विधायक जनता को बताए,10वर्ष के अपने विधायक कार्यकाल में अपनी ही सरकार में बस्तर जनहितेशी मुद्दो एवं स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दो पर क्यों थे। निष्क्रिय,एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट केंद्र सरकार का उपक्रम,भाजपा दिल्ली में बस्तर विरोधी कृत्य के लिए कब करेगी प्रदर्शन ,कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक ,स्वास्थ्य मंत्री के बस्तर दौरे में नदारत रह,बस्तर के स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति बरती जा रही उदासीनता व एनएमडीसी प्लांट के निजीकरण पर राज्य सरकार की संघिगत भूमिका पर चुपी भरी रवैया से क्षेत्र की जनता दुखी

*बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने बयान जारी करते हुए विगत दिनों भाजपा के पूर्व विधायक के द्वारा नगरनार स्टील प्लांट द्वारा निर्मित सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में हो रही देरी को लेकर किए गए पदयात्रा को मात्र राजनीतिक स्टंट बताते हुए कहा कि, जगदलपुर के पूर्व विधायक एवं उनकी पार्टी के द्वारा विगत 10 वर्षों से छत्तीसगढ़ में शासन के पश्चात भी कभी उनके द्वारा बस्तर जन हितेषी मुद्दों एवं स्वास्थ्य जुड़े हुए मुद्दों पर आक्रामकता नही दिखाई गई जो आज चुनावी वर्ष में दिखाई जा रही है। पूर्व विधायक जनता को यह जवाब दें कि, आखिर 10 साल की विधायकी कार्यकाल में जब नगरनार स्टील प्लांट का भू अर्जन का कार्य दितीय चरण में प्रारंभ हुआ और एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट प्रबंधक द्वारा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के निर्माण का वादा बस्तर वासियों से किया गया एवं उनके कार्यकाल के 10 वर्षों के भीतर, प्लांट प्रबंधकों द्वारा बस्तर से किए गए वादों के विरुद्ध वादाखिलाफी करते इस अस्पताल का निर्माण नहीं किया गया तो ,उन्होंने बतौर विधायक प्लांट के प्रबंधक वह उनकी पार्टी के केंद्र सरकार के मंत्रियों के विरुद्ध कब और कैसे प्रदर्शन किया ,तो वही वर्तमान में कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करते हुए नवनीत ने कहा कि, क्षेत्रीय विधायक विगत 4 वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र की जनता को मात्र आश्वासन देने में व्यस्त रहे हैं। उनके कार्यकाल में नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण की राह उनकी सरकार के संदिग्ध भूमिका में लगातार प्रशस्त हो रही है। परंतु विधानसभा एवं जनसभाओं में उनकी चुप्पी क्षेत्र की जनता के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। उनके ही सरकार के स्वास्थ्य मंत्री का दौरा जब-जब बस्तर में हुआ है। तब बस्तर की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधार करने हेतु एवं अनेकों समस्याओं के समाधान हेतु क्षेत्र की जनता ने उनकी तरफ तक की नजर लगाई,और वो हमेशा क्षेत्र की समस्याओं से विमुख हो संबंधित दौरे से दूरी बनाए रखें, आज बस्तर की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उनका बयान पूर्णता हास्यप्रद दिखाई दे रहा है। बस्तर जिले की क्षेत्र की जनता भाजपा व कांग्रेस की सरकारों की कथनी एवं करनी का फर्क पहचान चुकी है। वह जान चुकी है कि बस्तर जन हितेषी मुद्दों पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा बतौर मुख्य विपक्ष लगातार जनता से किए गए सीधे संवाद के चलते जो माहौल उत्पन्न हुआ है।उस माहौल पर चुनावी वर्ष में राजनीतिक रोटियां सेकने हेतु भाजपा और कांग्रेस के नेता बस्तर जन हितेषी मुद्दों को उठाने का काम कर रहे हैं। खैर यह बस्तर की जनता के लिए अच्छी खबर है।की दिल्ली से चलने वाली सरकारों के नुमाइदो ने मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस व जनता के जनहितैषी मुद्दो पर सयुक्त संघर्ष के आगे झुक झूठा ही सही पर बस्तर के मुद्दो के झुकने हेतु मजबूर होना पड़ा है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!