मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण शासन की योजनाओं की जमकर हुई भ्रष्टाचार

ब्यूरो चीफ – मुकेश जैन

छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत बासनवाही ब्लॉक मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा एक छोटा सा ग्राम पंचायत बासनवाही आश्रित ग्राम भूईगाव में निवास करने वाले रहवासियों को मुलभूत सुख सुविधाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की अनेक योजनाएं चलाई जा रही है ,जो धरातल पर नजर नहीं आ रही है, केवल कागज के पन्नों पर ही विकास लिखी जा रही है,

सरकार करोडो रुपए खर्च कर रही है,वही ग्राम के ग्रामीण राजेश कौशल ,अशोक वर्मा ,गोपाल साहू ,पुनीत निषाद, गेंद वर्मा, पिंटू वर्मा, शारदा मरकाम ,विश्वजीत साहू देवेंद्र वर्मा युगल साहू, बबलू साहू ,टीकम वर्मा ,वेद राम साहू ,राजकुमार निषाद , आदि ग्रामीणों का कहना है कि,
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना
मूलभूत योजना ,
नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी,
नल जल योजना,
स्वच्छ भारत योजना,
स्वास्थ्य सुविधाएं,
ग्राम पंचायत में इन ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए लाखों रुपए की राशि स्वीकृत होने के बाद भी आज जहां ग्रामीण दलदल में चलने को मजबूर है,


पर इन ग्रामीणों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, दूर-दूर तक विकास नज़र नही आ राही है, ग्राम पंचायत खरता से बासनवाही तक प्रधानमंत्री मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी मार्ग, उच्च अधिकारी व ठेकेदार की कमीशन खोरी के चलते, इन ग्रामीणों को अच्छे मार्ग केवल सपना बनकर रह गया है,
शासन के द्वारा करोड़ो रू की राशि स्वीकृत होने के बाद भी, मार्ग की निर्माण को लेकर गुणवत्ता की नहीं रखा गया ख्याल आज यह मार्ग अपनी दुर्दशा पर खुद आंसू बहा रही है , सड़क के निर्माण को लेकर उच्च अधिकारी और ठेकेदार अपने फायदे के लिए जमकर किए भ्रष्टाचार ,


ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच कराने की व मार्ग को जल्द से जल्द निर्माण कराने की शासन-प्रशासन। से मांग की, ताकी इस मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरो को सुविधाओं का लाभ हो,

सीजी फर्स्ट न्यूज़ ब्यूरो चीफ मुकेश जैन की ग्राउंड रिपोर्ट


छोटे बडे खबरों के साथ बने रहिए सीजी फर्स्ट न्यूज़ आपकी अपनी आवाज

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!