मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुँचे समाज के पदाधिकारी ,

रिपोर्ट – खिलेश साहू

समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू महामंत्री दयाराम साहू समेत समाज के पदाधिकारियों ने मृतक परिजनों निज निवास ग्राम कूहुक़ूहा में मुलाकात कर संवेदना प्रकट किये


छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहलसिंह साहू ने सड़क दुर्घटना में मृत स्व.सरिता साहू के शोकाकुल परिजनों के बीच पहुँच कर ढाढस बांधा इस दुख के घड़ी में पूरा प्रदेश साहू संघ आपके साथ है !परिजनों को शासन प्रशासन से सहयोग दिलाने की बात कही प्रदेश महामंत्री दयाराम भी मृतक परिवार के प्रति संवदेना प्रकट किये और घटनाक्रम की जानकारी लिए कुछ दिन पूर्व कुरुद के चर्रा मोड़ के पास अरुण साव (प्रदेश अध्यक्ष भाजपा) काफिले में चल रही पुलिस पैलिटिंग वाहन के सामने अचानक बाइक के आ जाने से उसे बचाने के चक्कर मे रोड क्रेज बैरियर से टकरा गया था इस हादसे में मोटर सायकिल सवार सरिता बाई साहू निवासी ग्राम कुहकुहा की मौके में ही मौत हो गया था और बेटा कौशल कुमार साहू को मामूली चोट भी आई थी जानकारी मिलने पर आज शोकाकुल परिवारों समाज वरिष्ठ पूर्व प्रदेश संगठन सचिव मालकराम साहू जिला साहू धमतरी के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष मनीष साहू कुरुद, शारदा देवी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरुद ,हिरेन्द्र साहू युवा प्रकोष्ट प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, कामता साहू युवा प्रकोष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप साहू युवा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष रायपुर सम्भाग, पोषण साहू परिछेत्र अध्यक्ष मौरीखुर्द, पोषण साहू युवा प्रकोष्ट प्रदेश संग़ठन सचिव हरिनारायण साहू ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष कुहकुहा गोविंद साहू सहित समाज के लोग उपस्थित रहे!

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!