एमपी के रीवा (Rewa Barat Viral Video) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बारात में नाचते-नाचते दूल्हे के दोस्त को मौत आ गई है। वह डांस के दौरान जमीन पर गिर जाता है, इसके बाद नहीं उठता है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक को हार्ट अटैक आया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह बारात कानपुर से रीवा आई थी। बाराती बैंड बाजे की धुन पर नाच रहे थे और मैरिज गार्डन की ओर बढ़ रहे थे। तभी बारात में शामिल 32 वर्षीय अभय सचान डांस कर रहे थे। डांस के दौरान ही वह अचानक से जमीन पर गिर पड़े। बाराती कुछ समझ पाते इससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरा उत्सव मातम में बदल गया।
मंगलवार की रात रीवा के बस स्टैंड के पास स्थित अमरदीप पैलेस में उत्तरप्रदेश के कानपुर से बारात आई थी। लड़की रीवा की रहने वाली है। शादी में शामिल होने के लिए दूल्हे का दोस्त अभय सचान भी कानपुर से रीवा आया था। रात करीब 12 बजे सभी बाराती नाचते गाते मैरिज गार्डन जा रहे थे। कड़कड़ाती ठंड के बीच अन्य बारातियों के साथ अभय सचान भी डांस कर रहा था। थोड़ी देर बाद डांस करते हुए वह अचानक पर गिर गया, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। तुरंत बैंड बाजा बंद कराया गया।
आनन-फानन में अभय को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक अभय की मौत हो चुकी थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो डांस करते करते जमीन पर गिर गए। अभय एजी आवास विकास कालोनी हंसपुरम कानपूर यूपी का रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलने पर परिजन रीवा आये। हॉस्पिटल में शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
इसे भी पढ़ें

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS