पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री शलभ कुमार सिन्हा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी एन बघेल के एवं अनु0 अधि0 पुलिस कांकेर श्री मति चित्रा वर्मा के निर्देशानुसार आज दिनांक यातायात पुलिस कांकेर द्वारा कलेक्टेड तिराहा नेशनल हाईवे व अन्य मार्गो पर समस्त प्रकार के छोटे बड़े वाहन चलाने वाले चालक एवं मालिकों को वाहन चलाते समस्त हेलमेट व सीट बेल्ट धारण कर वाहन चलाने, स्पीड लिमिट मे चलाने, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने, मोबाइल फ़ोन मे बात करते वाहन नहीं चलाने, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने नहीं देने, समस्त प्रकार के ट्रैफिक नियमों का पालन करने समझाईस दिया गया, साथ ही यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता हेतु पाम्पलेट विरतण किया गया, दौरान जागरूकता अभियान मे लगभग 700 व्यक्तियों को जागरूक किया गया, निरंतर यातायात पुलिस कांकेर द्वारा आम जन को जागरूक एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पर चालानी कार्यवाही जारी है..,,
यह भी पढ़ें –
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS