संवाददाता:- अमर यादव
मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी में यादव समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में 14वें विराट मड़ाई मेला रावत नाच महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा में अतिथि यादव प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव गरियाबंद धर्म बाई यादव छाया विधायक दिलीप लहरिया के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया
देर रात तक चले विराट मडई मेला अपनी कला का प्रदर्शन करने आए हुए प्रतिभागियों का यादव समाज कल्याण समिति पचपेड़ी द्वारा पंजीयन कर 20 मिनट का एक निश्चित समय निर्धारित कर राउत नाच सहित शौर्य प्रदर्शन करने का अवसर दिया गया सभी दलों का बारीकी से अवलोकन करने समिति द्वारा चार निर्णय बनाया गया जिसमें अपने दल के साथ कला प्रदर्शन किया
सभी दलों के द्वारा अपने स्तर पर शानदार प्रस्तुति देते हुए कला का प्रदर्शन किया हजारों की संख्या में शामिल दर्शकों सभी टीम के प्रदर्शन को सहारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश यादव जी सर्व यादव समाज प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रीमती धनमति यादव जिला सभापति गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण सन्तोष यादव पूर्व विधायक दिलीप लहरिया मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय मन्नू यादव लल्लू यादव
देवचरण यादव सरपंच प्रतिनिधि धनराज नायक पचपेड़ी पुलिस इस राउत नाच कार्यक्रम पर इन सभी का सहभागी रहे
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS