भानुप्रतापपुर:- नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश के खिलाफ रायपुर महिला थाना में एक शिक्षिका के साथ रेप व गर्भपात की शिकायत दर्ज कराई हैं भाजपा के नेता या उनके बेटे द्वारा लगातार महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा जिसके खिलाफ आज प्रदेश सचिव पंकज राज वाधवानी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ,एन एस यु आई के द्वारा भानूप्रतापपुर मेन चौक नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का भारी नारे बाजी के साथ पुतला दंहन किया गया पंकज राज वाधवानी ने कहा कि , भाजपा के नेता या उनके बेटों द्वारा लगातार महिलाओं अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं भाजपाई कभी बलात्कार के आरोपी को टिकट देते हैं तो अब इनका नेता प्रतिपक्ष का बेटा बलात्कार कर रहा हैं भारतीय जनता पार्टी बलात्कार करने वालों को संरक्षण प्रदान कर रही है।
युवा विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे के ऊपर एक आदिवासी शिक्षिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और दवाइयां खिलाकर गर्भपात एफआईआर दर्ज हुआ है , यही नहीं पीड़िता ने आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराई है इसके बाद बीजेपी को तत्काल नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को पद से हटा देना चाहिए और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।
“महिलाओं के अस्त्तिव के साथ हो रहा खिलवाड़”
एन एस यु आई प्रदेश सचिव विमल जयसवाल ने कहा कि भाजपा का दो चाल चरित्र है , एक तरफ भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करती है, दूसरी तरफ भाजपा के नेता या उनके बेटों द्वारा अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया जाता हैं प्रदेश के बीजेपी प्रतिपक्ष के बेटे के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता व भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष द्वारा किये गए शोषण के खिलाफ भी हमारे देश की बेटी धरने पर बैठी है ।
युवा नेता नवनीत ठाकुर ने कहा की एक तरफ भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सन्देश देती है ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाती है, और बेटियों के दुराचार में शामिल अपने नेताओं को बचने आंदोलन करती है , उन्ही के परिवार से ऐसी हरकत हो रही है जो बहुत निंदनीय है नैतिकता के आधार पर नेता प्रतिपक्ष को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ।
पुतला दहन विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव पंकज राज वाधवानी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामकुमार शुक्ला, भानूप्रतापपुर वरिष्ठ पार्षद भगवान सिंह कुंजाम, कांग्रेस नेता श्याम शुक्ला, पूर्व पार्षद सुरेश पंजवानी,पारस सोनी,युवा के प्रेणा स्रोत तुलाराम साहु , एनएसयूआई प्रदेश सचिव विमल जयसवाल विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश यदु , युवा नेता नवनीत ठाकुर,अब्दुल्ला भाई, राजु फदियाल,युवा नेता दिनेश महावे,युवा कांग्रेस वि. स. महासचिव देवेंद्र नेताम ,युवा कांग्रेस नेता हिमांशु संचेती,युवा कांग्रेस वि. स. महासचिव प्रकाश नुरूटी , युवा कांग्रेस वि. स. महासचिव नागेश कोमरे, युवा नेता धर्मेंद्र टाडिया ,ललित यादव, बादल मंडावी, शेख रिजवान , मनीष मंडावी , खिलेश मंडावी , पावेंद्र नागवंशी , दीपक नेताम , राहुल जैन , अलेश्वर कोरेटी , नागेश वट्टी, मुलेश्वर दर्रों,जगदीश कोर्राम , कपिल देव , आदि वरिष्ठ ,युवा,एन एस यु आई के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थें।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS