BY – Manish jain
कांकेर जिले के चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत टहकापार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में बड़ी जोश और उमंग के साथ आज उपस्वास्थ्य केन्द्र से जागरूकता अभियान चलाया गया ,

जिसमे नशा मुक्ति, एव शरीर को नशा से होने वाली हानिकारक के बारे में गांव के ग्रामीणों को अभियान चला कर जागरूक किया गया, पूरे गांव की गली में भ्रमण करते हुए ,स्वर्गीय राजीव गांधी के सपनों को साकार करने की संकल्प लेते हुए, गौरा चौक पहुंच कर राजीव गांधी मितान क्लब के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की ,नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी के साथ-साथ संपूर्ण योजनाओं के बारे में

ग्राम के ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई , इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे,ग्राम के अनिरुद्ध मंडावी, तुमन पटेल, वेदराम नेताम, भुनु कुंजाम लीलू राम सिन्हा, कामतू नेताम,गंभीर कुंजाम, मनोहर जुर्रि, प्रेम निषाद वही भागीरती मंडावी , किशोर जैन ने कहा की सभी नवयुवको के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाकर गांव की साफ सफाई की जाएगी , ईस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सभी ग्रामवासीयो ने योगदान दिए

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गांव गली व नगर के छोटे-छोटे बच्चे भी बाल गोपाल बनकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है, विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते आयोजन के साथ-साथ त्यौहार नहीं मनाया गया था, इस वर्ष छोटे-छोटे बच्चे भी बहुत खुशी के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है, जय श्री कृष्णा,

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS