छत्तीसगढ़ की मौजूदा सियासी सरगर्मी के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह रायपुर पहुंच गए हैं। वे यहां निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं, लेकिन उनके यहां होने से कांग्रेस नेता सक्रिय हो गए हैं। रेलवे स्टेशन पर उतरते ही दिग्विजय सिंह का सामना सवालों से हुआ। लेकिन वे स्थानीय राजनीति संबंधी सवालों को टाल गए।
मध्य प्रदेश से ट्रेन के जरिए रायपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार वास्तव में छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है। शराबबंदी को लेकर हुए एक सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, यह हर उस व्यक्ति को सोचना चाहिए जो राजनीति में है। छत्तीसगढ़ में इन दिनों शराबबंदी के वादे को लेकर सरकार और कांग्रेस से सवाल हो रहे हैं। तीन दिन पहले खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने ऐसे ही एक सवाल पर कहा था, उन्हें सवाल सुनाई ही नहीं दिया। एक दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कह दिया कि शराब आदिवासी समाज की रीति-नीति और परंपरा का हिस्सा है। ऐसे में अधिसूचित क्षेत्रों में शराबबंदी लागू करना संभव नहीं है।
रामगोपाल के घर वैवाहिक समारोह में आए हैं दिग्गी
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रायपुर में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के बेटे की शादी में शामिल होने आए हैं। अगले दो दिन वे रायपुर में ही रहेंगे। वे यहां से 2 जुलाई को सुबह 10.15 की नियमित उड़ान से वड़ोदरा रवाना होंगे।
रायपुर के अपने पिछले प्रवास पर जुलाई 2020 में दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सियासत के कई धुर विरोधी धड़ों से अलग-अलग मिलकर गए थे। इस दौरान वे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी मां डॉ. रेणु जोगी से मिलने उनके घर भी पहुंचे थे। उन्होंने वहां पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर परिवार को सांत्वना दी।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS