राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय जेपरा मैं वृक्षारोपण किया गया जिसमें आम, नीम, कटहल,पपीता,अनार आदि पौधा रोपण किया गया। ईको क्लब, रेड क़ास, स्काउट गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में शा उ मा विद्यालय जेपरा के विद्यालय परिसर में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए फलदार एवं छायादार पौधो का रोपण किया गया। इसमे संस्था के प्रभारी भूषण शर्मा के मार्ग दर्शन में शेख सँजाद खान, शिखर चँद वर्मा, बलराम जुरी, केशव राम साहू, भोजराम नेताम, रीतु ओट्टी, शशी तारक, रेणुका साहू, योगेन्द्र चंद्राकर के साथ अन्य स्टाफ एवं स्वयंसेवको का सहयोग रहा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 49