राहोद-जांजगीर-16 वी राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चेम्पियनशिप का आयोजन 26 से 29 दिसंबर 2021 तक खेल परिसर बिलासपुर में सम्पन्न हुआ,

संवाददाता:- सुरेश कुमार गुनी

जिला ताईक्वांडो संघ जांजगीर चाम्पा के 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया,छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ और खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित उक्त चेम्पियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किये हैं । पदक विजेताओं में क्रमशः कु टिया बर्मन,कांस्य पदक कु विमला साहू कांस्य पदक, इसी तरह कु पम्मी गौरहा,कु सावी गौरहा, कु सोनिया दिवाकर, कु हिना बंसल, कु पूजा सिदार, कु तिज्ञा सिदार , कु मुस्कान सिंह, कु नीलम साहू , कमलेश्वरी महंत, कु नवदीप घृतलहरे,संजय पटेल, कु संगीता देवांगन, कु सिम्मी कैवर्त, लक्ष्मी प्रसाद साहू ने शानदार प्रदर्शन किए खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने पर जिला ताइक्वांडो संघ जांजगीर चाम्पा के जिलाध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, सचिव रवि पाण्डेय,सह सचिव कु साक्षी पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सुनील सिंघानियां,प्रमुख कोच रूखमणी रानू, कस्तूरबा विद्यालय ससहा के अधीक्षिका श्रीमती मधुकर मैडम, राहुल पाण्डेय,गीता बरेठ, खुशबु महंत,जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष हितेश यादव सचिव जितेंद्र तिवारी, संयुक्त सचिव वरुण पाण्डेय, आदि ने हर्ष व्यक्त किए हैं । उक्ताशय की जानकारी कोषाध्यक्ष सुनील सिंघानियां ने दिए ।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!