संवाददाता :- नरेश नाग
लखनपुरी से लेकर नयापारा पहाड़ी तक उड़कुड़ा की ओर जाने वाली सड़क पर संग्रहण केंद्रों में धान खाली कराने पहुंचने वाले ट्रकों की लंबी लाइन लगे रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पहाड़ी के पीछे में धान संग्रहण केंद्र खोला गया है
यहां रोज बड़ी संख्या में ट्रक के खरीदी केंद्रों से धान लेकर ट्रक खाली कराने पहुंचते हैं इसके चलते लखनपुरी से लेकर धान संग्रहण केंद्र तक सड़क के किनारे खड़ी रहती है
इसके चलते उड़कुड़ा मैनपुर चंदेली की और आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्कूली बच्चे सुबह लखनपुरी कांकेर चारामा पढ़ने जाते हैं वहीं शिक्षक शिक्षिकाएं अपने वाहनों से आना-जाना करते हैं जिन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है लेंमसअध्यक्ष रामसेवक जुरी ने बताया उन्होंने डी. एम. ओ. तक आमजन को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया है इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है लखनपुरी के वार्ड पंच नरेश नाग ने बताया एक तो सड़क पहले से कंडम है
वही इन सड़कों पर ट्रकों के खड़ी होने से आमजन को परेशानी हो रही है सड़क ही सकरा है सड़क का चौड़ीकरण अभी तक नहीं हुआ है इस और शासन प्रशासन को तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है लखनपुरी आसपास के जनप्रतिनिधियों ग्रामीण उप सरपंच नरेंद्र सोनी मुकेश सोनी गौरव कश्यप सुरेश पटेल रिंकू साहू खिलेश्वरी साहू अनीता मथुरा बाई सरोज साहू ग्रामीणों द्वारा ने इसकी सूचना पहले भी कांकेरसांसद मोहन मंडावी जी को भी मौखिक रूप सेअवगत करा चुके हैं सांसद महोदय द्वारा जल्द से जल्द सड़क मरम्मत चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कराने का बात कहे हैं
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS