लबरा भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार की मंशा गरीबों के पक्का मकान बनाने की नही-अनीता ध्रुव
भाजपा मंडल कुकरेल का गाँव गाँव मोर आवास-मोर अधिकार कार्यक्रम

रिपोर्ट-खिलेश साहू

भारतीय जनता पार्टी जिला धमतरी के निर्देशानुसार मोर आवास-मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत भाजपा मंडल कुकरेल के शक्ति केन्द्र सियादेही के ग्राम पंचायत-माकरदोना में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ सरकार पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा राज्य के लाखों गरीबों को अपने मकान से वंचित होना पड़ रहा है।

इससे न तो स्वीकृत मकानों का निर्माण किया जा रहा है और न ही राज्यांश राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके चलते महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्रदेश के लाखों गरीबों को नहीं मिल पा रहा है॥ भाजपा मंडल कुकरेल के द्वारा प्रधानमंत्री आवास से वंचित हुए गरीब परिवारों के हक के लिए मोर्चा खोलते हुए भारतीय जनता पार्टी मंडल कुकरेल के द्वारा मोर आवास-मोर अधिकार का कार्यक्रम गाँव-गाँव में आयोजित कर रही है। अनीता धुुव ने कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। 2018 के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीबों के साथ घोर अन्याय करते हुए गरीबों को मकान से वंचित करने का पाप किया जा रहा है। केन्द्र सरकार के बार-बार आग्रह और निर्देश के बाद भी राज्य के भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार घोर उपेक्षा करते हुए न तो नए आवास का पंजीयन कर रही है और न ही स्वीकृति दी जा रही है। वहीं लगभग 4 लाख पुराने स्वीकृत आवासों का भी काम अधूरा है जिसे सरकार पूरा नहीं कर रही है और हितग्राही दर-दर ठोकर खा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के आवास विहीन परिवारों को आवास बनाकर देने की योजना में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने लापरवाही और असंवेदनशीलता बरती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह और उनके पूर्व के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सर्वे सूची के अनुसार पात्र हितग्राही 781999 परिवारों को आवास देना चाहा, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 8 लाख गरीब परिवारों के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 11.50 हजार करोड़ राशि स्वीकृत किया था, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यांश का बहाना बनाकर बंद कर दिया।


उन्होंने बताया कि प्रदेश के भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार को जगाने केन्द्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह,, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंड़ी,, पूर्व मत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय,, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू,, भाजपा जिला प्रभारी नीलू शर्मा,, सिहावा विधानसभा प्रभारी बस्तर महाराजा कमल चन्द भंजदेव जी,, कार्यक्रम जिला प्रभारी श्री प्रकाश बैस जिला महामंत्री, कुकरेल मंडल प्रभारी श्री विकल गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा स्तरीय 22 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय नगरी के बजरंग चौक में विशाल जनसभा व धरना प्रदर्शन, पद-यात्रा कर एस. डी.एम. कार्यलय का घेराव कर अनुविभागीय अधिकारी नगरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसके लिए ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील कर रहे हैं।


मोर आवाज-मोर अधिकार कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव सहित कुकरेल मंडल के सह-प्रभारी श्री अजय यादव, कामिनी बाई साहू, केशर बाई साहू, दशोदा बाई ध्रुव, गायत्री बाई साहू, सुशीला ध्रुव, जगदेव पटेल, विनोद नागेश, नन्द कुमार साहू सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए॥

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!