रिपोर्टर…जितेंद्र नेताम
देवभोग वन विभाग की टीम ने मुखबीर की सूचना पर दीवानमुड़ा के अलेखपारा में छापामार कार्रवाई करते हुए 33 हज़ार का सागौन लकड़ी जब्त किया हैं। जब्त लकड़ी को वन विभाग के परिसर लाकर कार्रवाई शुरू कर दी गईं हैं।वन परिक्षेत्र अधिकारी इन्दागॉव(देवभोग) नागराज मंडावी ने बताया कि मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर दीवानमुड़ा के अलेखपारा निवासी चित्रसेन के घर छापामार कार्रवाई की गई। यहां टीम ने सर्च वारंट लेकर चित्रसेन के घर में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम को घर से 21 नग सागौन चिरान और 1 नग सागौन का लठ्ठा मिला। उसे जब्त कर टीम ने कार्रवाई शुरू कर दिया। यहां बताना लाज़मी होगा कि इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर का प्रभार लेकर कार्य कर रहे वनपाल दिनेश चंद्र पात्र की भी भूमिका अहम रहीं। श्री पात्र ने यहां जो मुखबिर का जाल बिछाया था,वह भी कार्रवाई में सबसे ज्यादा अहम रहा। वही इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से डिप्टी रेंजर ए डी मुरचूलिया,बिम्बाधर यदु,भोलाराम यादव,शशिभूषण, मनोहर,ख़िरसिंग और वाहन चालक महेंद्र चन्द्राकर की भूमिका अहम रहीं।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS