मुकेश जैन
कांकेर जिले के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जेपरा में रा ,से योजना स्थापना दिवस 24 सितम्बर को सदभावना गीत के साथ मनाया गया।स्थापना दिवस पर मुख्य रूप से शिरकत कीए भूषण शर्मा,तुलसी दास टांडिया सज्जाद खान, स्वदेश शुक्ला,केशव राम साहू ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के कथन उठो,जगो,चलते रहो जबतक लक्ष्य प्राप्त न हो, पर कार्य करे और समाज के उत्थान के साथ अपने सर्वागीण विकास,नैतिक,अनुशासन व स्वच्छता पर कार्य करे।रा से योजना के दल नायक पंकज उईके, दल नायिका गरिमा सागर,शाला नायक जयनेन्द गंगासागर,उपशाला नायक वैशाली परतिती के द्वारा रा से योजना के कार्य योजना पर प्रकाश डाला गया।संचालन रा से योजना के प्रभारी योगेन्द्र चन्द्राकर के द्वारा किया।लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे उठे,जागे स्वराष्ट्र के लिए जगे जगे…के साथ स्थापना दिवस समापन हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था से भूषण शर्मा प्रभारी प्राचार्य,तुलसी दास टांडिया,सज्जाद खान,के आर साहू,स्वदेश शुक्ला,योगेंद्र चन्द्राकर, बलराम जुर्री,शशी तारक, रितु वट्टी,दिलीप ठाकुर,स्वयं सेवक धीरज वर्मा,गरिमा सागर,पल्लवी नेताम,मीनाक्षी पटेल,टोमेश्वर सिन्हा,मनीष पटेल के साथ रा से योजना के छात्र-छात्राये उपस्थित थे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS