विराट कोहली बुरी तरह हुए फ्लॉप, अश्विन ने जड़ा शतक, टीम इंडिया ने 237 रन से जीता टेस्‍ट

भारतीय क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत में स्पिनर रविचंद्रन का अहम योगदान रहा जिन्‍होंने बल्‍ले से धमाल मचाने के बाद गेंद से भी जलवे बिखेरे

टीम इंडिया (Team India) 5 टेस्ट की सीरीज के लिए फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है. नॉटिंघम में खेला पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद लॉर्ड्स (Lord’s) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने दमदार आगाज किया है. हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कहानी वैसी ही फ्लॉप दिखी जैसी 5 साल पहले यानी साल 2016 के वेस्टइंडीज दौरे पर सेंट लुसिया में खेले सीरीज के तीसरे टेस्ट में दिखी थी. वहां विराट नाकाम रहे थे पर टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी, जिसके नायक बने थे आर. अश्विन, जिन्होंने पहले बल्ले से कमाल करते हुए शानदार सैंकड़ा जड़ा था. फिर उसके बाद गेंद से कहर ढाया था. अश्विन (Ashwin) के डबल धमाल के दम पर भारत ने वेस्ट इंडीज को 237 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए 4 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की लीड ले ली थी. पर मौजूदा दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन को अब तक प्लेइंग इलेवन में चांस नहीं मिला है.

विराट कोहली दोनों पारियों में नाकाम रहे.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेंट लुसिया टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन और फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी पर उतरे कप्तान कोहली के विकेट स्कोर बोर्ड पर 19 रन टंगते ही गिर गए. धवन 1 रन तो विराट सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, टीम के इनफॉर्म ओपनर केएल राहुल ( KL Rahul) एक छोर संभाले डटे रहे. उन्होंने पहली इनिंग में शानदार अर्धशतक जड़ा. देखते ही देखते 100 रन के भीतर टीम इंडिया के चार विकेट गिर चुके थे. टीम के बड़े स्कोर पर संकट मंडराने लगा था. ऐसे में संकटमोचक बने आर. अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा.

टीम इंडिया (Team India) 5 टेस्ट की सीरीज के लिए फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है. नॉटिंघम में खेला पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद लॉर्ड्स (Lord’s) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने दमदार आगाज किया है. हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कहानी वैसी ही फ्लॉप दिखी जैसी 5 साल पहले यानी साल 2016 के वेस्टइंडीज दौरे पर सेंट लुसिया में खेले सीरीज के तीसरे टेस्ट में दिखी थी. वहां विराट नाकाम रहे थे पर टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी, जिसके नायक बने थे आर. अश्विन, जिन्होंने पहले बल्ले से कमाल करते हुए शानदार सैंकड़ा जड़ा था. फिर उसके बाद गेंद से कहर ढाया था. अश्विन (Ashwin) के डबल धमाल के दम पर भारत ने वेस्ट इंडीज को 237 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए 4 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की लीड ले ली थी. पर मौजूदा दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन को अब तक प्लेइंग इलेवन में चांस नहीं मिला है.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेंट लुसिया टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन और फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी पर उतरे कप्तान कोहली के विकेट स्कोर बोर्ड पर 19 रन टंगते ही गिर गए. धवन 1 रन तो विराट सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, टीम के इनफॉर्म ओपनर केएल राहुल ( KL Rahul) एक छोर संभाले डटे रहे. उन्होंने पहली इनिंग में शानदार अर्धशतक जड़ा. देखते ही देखते 100 रन के भीतर टीम इंडिया के चार विकेट गिर चुके थे. टीम के बड़े स्कोर पर संकट मंडराने लगा था. ऐसे में संकटमोचक बने आर. अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा.

अश्विन और साहा का शतक, मिलकर जोड़े 213 रन

अश्विन और साहा ने मिलकर छठे विकेट के लिए 441 गेंदों पर 213 रन की बड़ी साझेदारी की. अश्विन ने 297 गेंदों पर 118 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. तो साहा ने 227 गेंदों पर 13 चौकों के साथ 104 रन की पारी खेली .अश्विन- साहा की पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने पहली पारी में 353 रन बना लिए. जवाब में वेस्ट इंडीज की पहली पारी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बरपाए 5 विकेटों के कहर और अश्विन के लिए 2 विकेटों के आगे सिर्फ 225 रन पर सिमट गई. अब भारत के पास 128 रन की बड़ी लीड थी.

टीम इंडिया की बड़ी जीत में विराट कोहली टोटल फ्लॉप

भारत ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 217 रन बनाकर घोषित की. हालांकि, कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से बड़ी पारी खेलना तो क्या दहाई के आंकड़े को भी छूने में नाकाम रहे. दूसरी इनिंग में अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा नाबाद 78 रन बनाए. भारत ने वेस्ट इंडीज को 346 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन इसका पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम सिर्फ 108 रन पर ढेर हो गई और भारत ने ये मैच 237 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. दूसरी इनिंग में भारत के तेज गेंदबाजों ने मिलकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया तो अश्विन और जडेजा ने मिलकर 3 विकेट बांटे. इसके अलावा एक बल्लेबाज को अश्विन ने रनआउट भी किया था. अश्विन को मैच में कुल 119 रन बनाने और 3 विकेट चटकाने के लिए भारत की इस बड़ी जीत का हीरो चुना गया.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!