बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. वह जल्द ही धाकड़ में नजर आने वाली हैं. आज कंगना अपनी बहन रंगोली और भतीजे के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं
कंगना का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था साथ ही शेड्स लगाए हुए थे.
कंगना की बहन रंगोली की इन दिनों मुसीबतें बढ़ीं हुई हैं. कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली के खिलाफ भी कॉपीराइट केस फाइल हुआ है. मगर रंगोली से अभी तक इस केस में पूछताछ नहीं हुई है. अब इस मामले में राइटर आशीष कॉल ने खार पुलिस थाने के उच्च अधिकारियों को अपनी लिखित शिकायत भी भेजी है.
आशीष कॉल ने खार पुलिस थाने के उच्च अधिकारियों को अपनी लिखित शिकायत भेजने के बाद रंगोली की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ऐसे में कंगना अपनी बहन के साथ खड़ी नजर आ रही हैं.5/6
कंगना के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो इसे काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी हुई है. वह अपने प्रोजेक्ट्स पूरे करने में लगी हुई हैं.
यह भी पढ़ें –
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS