संवाददाता-फिलिप चाको
बालोद शहर के शंकर नगर की हालत इन दिनों बद से बदतर हो चली है सावन की बारिश ने सफाई व्यवस्था से लेकर अवैध प्लाटिंग और पूर्व में किये गए मास्टर प्लानो की धज्जिया उड़ा कर रख दी है, शंकर नगर वार्ड नंबर 19 में इनदिनों बारिश के पानी ने परेशानी बढ़ा रखी थी, जिस पर ऊपर से बूढ़ा पारा तालाब के गेट को खोल कर बचीकूची कसर को पुरी कर दी जिस वजह से अब लोगो के घर के अंदर तक पानी घुसने लगा है जिस संबंध में मोहल्ले वाशियो ने कई आवेदन उचित अधिकारियो को दिए जनप्रतिनिधियों को दिए किन्तु समस्या जस की तस है, और अब आलम ये है की मोहल्लेवाशी ना केवल पानी बाढ़ से परेशान है बल्कि जहरीले जीव जंतु भी इन्के घरो में बहकर अंदर आ रहे है साथ ही साथ तालाब के गेट को खोल देने से पानी का तेज बहाव भी इन निचली बस्ती में रहने वालो के लिए जी का जंजाल बना हुआ है, क्यूंकि पानी की तेज धार घरो की नीवों के अंदर घुसकर उसको ना केवल कमजोर कर रही है सीलन और बदबू के साथ ही घर की दीवारे भी कमजोर होने लगी है जिस से किसी बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा हमेशा लगा रहता है, शंकर नगर के रहवासी भय और चिंता में डूबे हुए है, आखिर उन्की समस्या का समाधान मिलेगा कब ये लड़ाई 2018 से जारी है, समस्या कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है बिना किसी प्लानिंग के की जा रही प्लाटिंग जिसका मुख्य कारण है !
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS