शहीद के परिजनों को 1-1 करोड़ की सम्मान राशि प्रदान करे केंद्र व छत्तीसगढ़ सरकार-कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष
कर्नल विप्लव त्रिपाठी की शहादत को सदैव याद किया जायेगा,छत्तीसगढ़ फिर से ग़ैरवान्वित हुआ है-दीपक आरदे जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी बालोद
आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने एक विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश के माटीपुत्र शहीद विप्लव व उनकी पत्नी व बच्चे की शहादत पर शोक व्यक्त कर अलगाववादीयो की निंदा की ।
प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि मणिपुर हमला किसी बड़े साजिस की ओर इशारा करती है क्योंकि लगातार देखा जा रहा है कि शांत पड़े इलाको पर ही निशाना बनाया जा रहा है एवं उन पहाड़ी इलाको को अशांत करने का प्रयास करना प्रतीत होता है कोमल हुपेंडी ने केंद्र सरकार से विज्ञप्ति के माध्यम से अपील की है कि इस हमले की हर पहलू से जांच कराई जाए व तमाम सीमाओं पर पूरी सतर्कता के साथ कड़ी निगरानी रखी जाए क्योंकि इस तरह की घटना कर सेना का ध्यान भटकाने व सीमाओं पर घुसपैठ की साजिश भी हो सकती है ।
जिला अध्यक्ष दीपक आरदे ने कहा कि हमारे लिए ये गौरव की बात है कि हमारे छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र कर्नल विप्लव त्रिपाठी देश की खातिर शहीद हुए परन्तु दुख भी है कि इन जालिमो के हाथों कर्नल शहीद की पत्नी व बच्चे भी शहीद हो गए । हमारी केंद्र व राज्य सरकार से मांग है जो शहीद हो उनके परिवार को सम्मान स्वरूप 1-1 करोड़ की सम्मान राशि दी जाए व भविष्य में शहीद के परिवार की सम्पूर्ण जवाबदारी राज्य सरकार उठाये ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS