संवाददाता:- पुरन बघेल
बस्तर विधानसभा के ग्राम पंचायत किंजोली,करपावंड,ऐसे बस्तर जिले के पूरे मंडल मे दिनांक 10/12/2021को शहीद वीर नारायण सिंह जी के पुण्यतिथि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शामिल हुए अ.ज.जा.मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पूर्व सांसद मान.दिनेश कश्यप ने शहीद वीरनारायण सिंह जी के सहादत दिवस के उपलक्ष्य मे उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए महतारी वीर सपूत प्रथम स्वतंत्रता सेनानी गोंडवाना साम्राज्य के शेर कहे जाने वाले गरीबों के मसीहा शहीद वीर नारायण सिंह जी जो एक आदिवासी और छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे इन्होंने अंग्रेजों के दमनकारी नीतियों के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन में कूदे और अंग्रेज इस आंदोलन को कुचलने के लिए वीर नारायण सिंह को गिरफ्तार कर क्रूरता पूर्वक फांसी देने के बाद 7 दिनों तक इनके मृत शरीर को चौक में टांगे रहने दिया
और इसके पश्चात मृत शरीर को अंग्रेजों ने तोप से उड़ा दिया अंग्रेजों ने आदिवासी क्रांतिकारियों को दबाने के लिए ऐसे निर्मम पूर्वक सजा शहीद वीर नारायण सिंह जी को दी पूर्व सांसद ने कहा ऐसे क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी को हमें जानने की जरूरत है जिन्होंने कोमाखान से आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अंग्रेजी हुकूमत के दांत खट्टे किए थे ऐसे अन्याय के खिलाफ आदिवासी समाज हमेशा लड़ता रहा है चाहे वह शहीद गुंडाधुर हो या शहीद वीर नारायण सिंह, हमें हमारे इतिहास को याद रखना चाहिए और उनकी जीवनी से प्रेरणा लेते हुए भाजपाइयों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। साथ में उपस्थित वरिष्ठ भाजपाई वनवासी मौर्य,अ.ज.जा. मो.के जिलाध्यक्ष महेशकश्यप बकावंड मंडल अध्यक्ष गुनेश्वर बघेल ,गजानंददास कुलदीप पाकलू राम कश्यप चंदन बघेल हेमराज कश्यप और बहुत सारे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दी।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS