ब्यूरो चीफ – मुकेश जैन
जी हम आपको बता दें कि जिला नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों एवम सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, तुलारगुफा और मंगारी के मध्य पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में DRG नारायणपुर के हेड कांस्टेबल सालिक राम मरकाम शहीद हुए थे,शहीद ग्राम चवेला भानुप्रतापपुर के निवासी है, छोटे-छोटे दो मासूम बच्चे हैं वह मध्यमवर्ग परिवार से है, शहीद की पार्थिव शरीर ग्राम चवेला पहुंचते ही गांव में छाई माताम, भारत माता की जय कारे के साथ शालिक राम अमर रहे, अमर रहेअमर रहेअमर रहे कि नारा लगाए, भारत माता की जय,

शहीद के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं
छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष व भानूप्रतापपुर विधायक मनोज सीह मंडावी , ने कहा, भारत माता के वीर सपूत जिसने अपनी बलिदानी दी ऐसे वीर जवानों की बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगी, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार, एस पी सलभ कुमार सिन्हा पुलिस कप्तान सहित पुलिस जवान,बिरेश ठाकुर बस्तर प्राधिकरण सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव गणमान्य नागरिक सभी उपस्थित हो कर नमआंखों से सा सम्मान श्रद्धांजलि दी गई,


Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS