रिपोर्ट -खिलेश साहू
(प्रतियोगिता में 26 टीम प्रथम चर्रा,द्वितीय रीवा,तृतीय धोरारी,चतुर्थ जोरातरी)
खेल कूद का जीवन में बहुत महत्व है और यह महत्व तब अधिक बड़ जाता है जब खेल खेलभावना के साथ खेला जाए अभि भखारा अंचल पूर्ण रूप से खेलगांव बन गया है जहा कबड्डी,क्रिकेट का रोमांच गांव दर गांव देखने को मिल रहा है और उत्साह वर्धन कर रहे हैं जनप्रतिनिधि इसी क्रम में भेंडरा के आयेजन समिति को उत्साहित करने पहुंचे।

जिला पंचायत सभापति गोविन्द साहू जिन्होंने खिलाड़ियों को समापन अवसर में पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि साहू ने कहा आयोजक और खिलाड़ी दोनो एक सिक्के के दो पहलू है जो जब एक हो जाते हैं तो आयेजन सफल हो जता है कबड्डी हमारे छत्तीसगढ़ में बहुत पुरानी खेल है कुछ समय पूर्व अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहीं कबड्डी आज फिर से अपने चरम पर है प्रो कबड्डी लिंग या ग्रामीण प्रतियोगिता ने इसे नए वर्जन के साथ फिर से नया आयाम दिए हैं रंग बिरंगी जर्सी और जूते से सुसज्जित खिलाड़ी भरसक ही मन को मोह लेते हैं और उत्साह खेल के साथ दुगुना हो जाता है सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेल खेलेऔर अपने प्रतिभा लगन से आगे बड़े युवा शक्ती सेवा दल ग्राम भेंडरा को बधाई और विजेंता खिलाड़ियों को शुभकामनाए इस अवसर अमरदीप साहू,राजा बंजारे,सरपंच प्रतिनिधि कामता साहू, उत्तम सिन्हा,निहाल साहू, यशवंत गुरु,पालेंस साहू,उप सरपंच धन्यजय साहू,पंच मनोज साहू,डोमन साहू, नंद गुरुजी,रेवा साहू मडईभाठा,शिक्षक भीखम साहू,आर.के साहू शिक्षक संचालक लोकेश सेन,आयोजक समिति एवं प्रतिभागी टीमके खिलाड़ी के साथ ग्रामवासी उपस्थित थे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS