बहुत ही खुशी की बात है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय संयुक्त पी.एम.टी. छात्रावास कांकेर के तत्वधान में छात्रावास दिवस समारोह 07 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा, जिसमें कांकेर जिले के सभी अधीक्षक अधीक्षिकी और आश्रम – छात्रावास के सभी छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे, साथ ही इस मंच में उपस्थित होगे, मुख्य अतिथि होंगे- माननीय दादी कवासी लखमा मंत्री वाणिज्यकर आबकारी एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता करेंगे – माननीय श्रीमती अनिला भेड़िया महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अति विशिष्ट अतिथि – शिशुपाल शोरी , संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक वि.स. क्षेत्र कांकेर, विशेष अतिथि – माननीय सन्तराम नेताम , उपाध्यक्ष, बस्तर विकास प्राधिकरण एवं विधायक वि.स. क्षेत्र केशकाल, माननीय अनुप नाग विधायक विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़, माननीय श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी , विधायक विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर, हेमन्त ध्रुव जी, अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, सरोज जितेंद्र ठाकुर , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कांकेर, माननीय नीलकठ टेकाम (आई.ए. एस) संचालक कोष (लेखा) एवं पेंशन रायपुर छत्तीसगढ़, डॉ सरला आत्राम , प्राचार्य भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, श्रीकांत कसेर , सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा कांकेर, साथ ही इस छात्रावास के अधीकक्षक श् उमाशंकर सलाम, कन्या पी.एम.टी बालिका छात्रावास कांकेर के अधीकक्षिकी सुरेखा मंडावी, और छात्रावास के समस्त पदाधिकारी संयुक्त अध्यक्ष गुमल सलाम, उपाध्यक्ष सरिता सलाम, महासचिव रवि मरकाम, सहसचिव पूर्णिमा जोशी, स्थानीय अध्यक्ष संदीप कोरेटी, उपाध्यक्ष संजीव कोला, सचिव लिखा राम कुमेटी, सह सचिव विकास नेताम, कन्या पी.एम.टी बालिका छात्रावास अलबेलापारा कांकेर के अध्यक्ष मोनिका नरेटी, उपाध्यक्ष जमुना शोरी, सचिव वंदना कोमरा, सह सचिव देवांतिन शोरी, साथ ही भूतपूर्व छात्र खेमराज दुग्गा, विनोद दुग्गा, अतिथि सहायक प्राध्यापक पुनीत राम उयके, पीजी कॉलेज कांकेर अभिलाल बोगा अधिवक्ता कांकेर, वरिष्ठ छात्र मुकेश नेताम, संदीप कोर्राम, संजय नेताम, नारद नेताम, सूरज नेताम, लक्ष्मण दीपक, रमेश कुमार नेताम, ज्योति कुंजाम, नेहा नाग सभी भूतपूर्व, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे।
![CG FIRST NEWS](https://cgfirstnews.com/wp-content/litespeed/avatar/a6615fc14522bcc5b4d0087d9141310d.jpg?ver=1738315630&d=https://cgfirstnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS