संवाददाता – अमर यादव
मिली जानकारी के अनुसार किसी तथाकथित व्यक्ति के द्वारा पचपेड़ी पस्दथ आरक्षक को बदनाम करने व झूठी कहानी रचित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई कराने की नियत से बनाया गया एक तथ्यहीन समाचार है। जो पोर्टल न्यूज में वायरल किया गया है। बताया गया है कि मामले की जांच की जाए तो यह मनगढ़ंत कहानी बनाकर समाचार चलाया गया था सही या ग़लत इसको तो अधिकारी एसडीएम एवं तहसीलदार एवं पटवारी ही बता सकते है सच क्या है और झूठ इस जमीन का बी,वन ,


खसरा तो दुसरे ब्याक्ति का।नाम बताएं जा रहे हैं जिसको पचपेड़ी थाना पस्दथ आरक्षक को झूठे कहानी बनाकर नाम को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है । सूत्र बताते हैं कि जिस जमीन पर अवैध कब्जा बताया जा रहा है वह जमीन से उस आरक्षक का नही किसी दूसरे ब्याक्ति का नाम है आरक्षक ने कहा कि यह मामला मस्तुरी अनुभागिय अधिकारी एसडीएम एवं तहसीलदार पटवारी द्वारा जांच का काम बनता है सच या झूठ का जांच कर गलत के ऊपर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए कहीं गई है
आगे बताया गया है कि जिस आरक्षक पर पचपेड़ी पुलिस थाना के शासकीय जमीन में अवैध कब्जा बताया जा रहा है ऐसी कोई घटना उक्त आरक्षक के द्वारा नही किया गया है

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS