सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों का बैठक आज रखा गया। : दुर्गूकोंदल। सर्व आदिवासी समाज नये संगठन का मनोनयन सर्व सम्मति से गोंडवाना भवन दुर्गूकोंदल में किया गया। जिसमें अध्यक्ष जगतराम दुग्गा को चुना गया। उपाध्यक्ष शकुंतला नरेटी, सिरो कोमरे, नागसाय तुलावी, शिवप्रसाद बघेल, सचिव बाबूलाल कोला, कोषाध्यक्ष चैनूराम नरेटी, संयुक्त सचिव भावसिंग मंडावी, योगेश रावटे, नेमालाल कोमरा, महत्तम दुग्गा, संगठन मंत्री शंकर पोटाई, कुंवर जमधर, धनसाय दुग्गा, प्रवक्ता देवलाल नरेटी, कुमार तोप्पा, मीडिया प्रभारी छबिलाल नरेटी, फुलसिंग मंडावी, कार्यकारिणी सदस्य मिलाप बघेल, बिदेसिंग कल्लो, रैनूराम दर्रो, जीवन उयका, सोमाराम मंडावी, संरक्षक श्रीराम बघेल, नंदकिशोर नेताम, कमलसिंह कोर्राम, सेवाराम चिराम, सुकलाल नाग को बनाया गया है। तथा सर्व आदिवासी ब्लाक स्तरीय छात्र संग का भी गठन किया गया , जिसमें अध्यक्ष, संकर कुंजाम, उपाध्यक्ष अविनाश मरकाम करिश्मा तुलावी, सचिव टिकेश्वर नरेटी , कोशा अध्यक्ष रामकुमार जाड़े, सह सचिव उमाभारती पुडो, संयुक्त सचिव सुनील आचला, हैं
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS