शाहिद कपूर ने फैंस के सवालों के दिए जवाब
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म जर्सी (Jersey) का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. शाहिद ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले शाहिद ने सोमवार को अपने फैंस से ट्विटर पर बात की. जिसमें उन्होंने उनके कई सवालों के जवाब दिए.
शाहिद कपूर से उनके फैंस ने ढेर सारे सवाल पूछे. इस दौरान शाहिद के बताया कि वह साउथ की इस एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं. उन्होंने हाल ही में हिंदी इंडस्ट्री में कदम रखा है.
Totally loved her on the show. Would love to work with her some time. https://t.co/KhFS9BUclH
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 27, 2021
सामंथा ने किया डिजिटल डेब्यू
आपको बता दें सामंथा ने सीरीज द फैमिली मैन 2 से डिजिटल डेब्यू किया है. सीरीज में सामंथा की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया है. द फैमिली मैन 2 में सामंथा की परफॉर्मेंस देखने के बाद कई सेलेब्स उनके साथ काम करना चाहते हैं.
शाहिद ने कई सवालों के दिए सवाल
एक फैन ने पूछा कि बच्चों मीशा और जैन को संभालना ज्यादा मुश्किल है या पत्नी मीरा को? इस सवाल का शाहिद ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा- लगता है आपकी शादी नहीं हुई है अब तक. शाहिद के इस सवाल का जवाब फैन ने दिया. उन्होंने लिखा- वह अभी बस 20 साल के हैं. वह सिर्फ जानकारी लेना चाहते थे ताकि फ्यूचर के लिए खुद को तैयार कर सकें.
कबीर सिंह है फेवरेट फिल्म
एक फैन ने शाहिद से पूछा कि जब वी मेट और कबीर सिंह में से उनकी कौन सी फिल्म फेवरेट है. इस पर शाहिद ने लिखा- कबीर. कबीर सिंह साल 2019 की बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म कबीर सिंह में नजर आए थे. अब उनकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह इसी नाम से तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है. शाहिद ने हाल ही में पोस्ट शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है.
ये भी पढ़ें:

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 66