कांकेर – 25 जनवरी 2023 को CG FIRST NEWS के संस्थापक मुकेश जैन द्वारा बनाया गया, CGFIRSTNEWS वार्षिक कैलेंडर का विमोचन, एस पी कार्यालय कांकेर में एस पी शलभ सिन्हा और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के राजेश कुमार जैन, नरेश गंगबेर, पीएल प्रजापति, नूर अली ,कृपाराम सॉरी ,देवराम जैन ,प्रकाश साहू जगमोहन साहू ,राजू साहू आदि
सदस्यो के कर कमलों से किया गया, सभी सदस्य उपस्थिति रहे,
राष्ट्र सेवा में समर्पित हमारा संगठन “सेवा, साहस और सम्मान” की भावना के साथ।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर छत्तीसगढ़,,
के तत्वधान पर संपन्न हुआ,,
हेमंत बेसरा ,विनोद साहू, सूर्या नेवेंद्र ,देवेंद्र पोया, मनीष जैनआदि
पत्रकार बंधुओं भी कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ,,
एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि – सीजी फर्स्ट न्यूज़ प्रतिष्ठित और विश्वसनीय चैनल है एसपी सिन्हा ने यह भी कहा कि चैनल उन मुद्दों को उजागर करता है जिससे समाज में बदलाव हो व देश – दुनिया, से जुड़ी खबरें अपने दर्शकों तक पहुंचाता है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS